30356 गांवों में बिजली नहीं : प्रेम

पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में बिजली संकट बरकरार है. राज्य को 3500 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. इसमें सेंट्रल सेक्टर से अब भी 2810 मेगावाट बिजली मिल रही है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 18 हजार जले ट्रांसफॉर्मरों को अभी बदलना बाकी है. 24069 हजार गांवों में आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में बिजली संकट बरकरार है. राज्य को 3500 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. इसमें सेंट्रल सेक्टर से अब भी 2810 मेगावाट बिजली मिल रही है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 18 हजार जले ट्रांसफॉर्मरों को अभी बदलना बाकी है. 24069 हजार गांवों में आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है. 6287 गांवों में कभी बिजली पोल और तार लगे थे, लेकिन अब न तो पोल हैं और न ही तार. इस प्रकार 30,356 गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version