कपड़ा गोदाम में लगी आग, चार लाख के कपड़े खाक

– गोरिया टोली की घटना, शॉर्ट सर्किट मुख्य कारण- चार दमकलों ने डेढ़ घंटे में पाया काबूफोटो- सरोज जी लोड करेंगे. संवाददाता, पटना बिजली के शॉर्ट सर्किट से गोरिया टोली स्थित कपड़ा गोदाम में आग लग गयी. दोपहर करीब एक बजे गोदाम में आ लगने से अफरातफरी मच गयी. घनी आबादी के बीच आग फैलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

– गोरिया टोली की घटना, शॉर्ट सर्किट मुख्य कारण- चार दमकलों ने डेढ़ घंटे में पाया काबूफोटो- सरोज जी लोड करेंगे. संवाददाता, पटना बिजली के शॉर्ट सर्किट से गोरिया टोली स्थित कपड़ा गोदाम में आग लग गयी. दोपहर करीब एक बजे गोदाम में आ लगने से अफरातफरी मच गयी. घनी आबादी के बीच आग फैलने से लोग घरों के बाहर निकल गये और आग बुझाने का प्रयास किया गया. इसी बीच सूचना पाकर चार दमकल भी मौके पर पहुंच गये. डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में करीब चार लाख की क्षति बतायी जा रही है. कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरिया टोली में में रामाशीष यादव का मकान है. उनके मकान में छोटू का कपड़ा गोदाम है. उसमें भारी मात्रा में रेडिमेड व ऊनी कपड़े भरे पड़े थे. शनिवार की दोपहर अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना के समय गोदाम बंद था. धुआं बाहर निकलने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई. जब तक गोदाम खोला गया, तब तक कपड़े खाक हो चुके थे.

Next Article

Exit mobile version