थानाध्यक्ष को चेक सिंह ने ही मारी गोली
पकड़े गये दोनों लाइनरों ने दिया स्वीकारोक्ति बयान छपरा (कोर्ट). इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी को गोली मारनेवाले अपराधी तथा उसको सहयोग करनेवाले कौन-कौन अपराधी थे, उन सबों के नामों का खुलासा हो गया है. 24 दिसंबर की सुबह इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई से गिरफ्तार अमीर सिंह के पुत्र राजन कुमार उर्फ कुश […]
पकड़े गये दोनों लाइनरों ने दिया स्वीकारोक्ति बयान छपरा (कोर्ट). इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी को गोली मारनेवाले अपराधी तथा उसको सहयोग करनेवाले कौन-कौन अपराधी थे, उन सबों के नामों का खुलासा हो गया है. 24 दिसंबर की सुबह इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई से गिरफ्तार अमीर सिंह के पुत्र राजन कुमार उर्फ कुश तथा आटा नगर के राजनारायण सिंह के पुत्र रविरंजन कुमार उर्फ कल्लू ने अपने लिखित स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि 22 दिसंबर की दोपहर जब थानाध्यक्ष ने उजले रंग के वाहन से रेलवे ढाले के पश्चिम खड़े दरियापुर थाना क्षेत्र के पोरई निवासी कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह तथा उसके दो साथी विजय और बाबा के समीप पहुंच कर पूछताछ शुरू की, तभी चेक सिंह ने कमर से अपनी पिस्तौल निकाली और थानाध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद जब थानाध्यक्ष जमीन पर गिर पड़े, तभी चेक सिंह उनकी पिस्तौल को उठा कर साथियों के साथ भाग गया.