मुंशी लाल राय के पार्थिव शरीर को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बिहार विधानसभा परिसर में दी गयी श्रद्धांजलिसंवाददाता, पटनापूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता मुंशी लाल राय के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा परिसर में दर्शन के लिए रखे पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

बिहार विधानसभा परिसर में दी गयी श्रद्धांजलिसंवाददाता, पटनापूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता मुंशी लाल राय के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा परिसर में दर्शन के लिए रखे पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामानंद यादव, लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव, अजय कुमार बुल्गानीन, पूर्व विधायक रामचंद्र पूर्वे, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, चंद्रिका प्रसाद राय, नंदकिशोर राम, संजीव कुमार टोनी, जयनंदन प्रसाद यादव और विधानसभा के प्रभारी सचिव हरेराम मुखिया समेत विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया. पूर्व मंत्री के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि स्व. राय एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थे, जो जन साधारण के लिए संघर्ष करते रहे. 76 साल की आयु में मुंशी लाल राय का निधन शुक्रवार को हुआ. वे साल 1977 से 2000 तक लगातार बिहार विधानसभा के सदस्य रहे थे.

Next Article

Exit mobile version