स्व मुंशीलाल राय को दी गयी श्रद्धांजलि

संवाददाता,पटना पूर्व मंत्री स्व मुंशीलाल राय के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में कहा कि स्व राय एक प्रतिबद्ध समाजवादी कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनायी थी. वे निरंतर वंचित समूह के हितों के लिए संघर्षरत रहे. उन्होंने 1974 के जेपी आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

संवाददाता,पटना पूर्व मंत्री स्व मुंशीलाल राय के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में कहा कि स्व राय एक प्रतिबद्ध समाजवादी कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनायी थी. वे निरंतर वंचित समूह के हितों के लिए संघर्षरत रहे. उन्होंने 1974 के जेपी आंदोलन में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था. एक प्रखर वक्ता के रूप म ें विधानसभा में निरंतर चर्चा में रहे. वे डा लोहिया के सिद्धांतों के पक्षधर थे. उनके निधन से सार्वजनिक जीवन की अपूरणीय क्षति हुई है. इधर पूर्व मुख्यमंत्री मुंशीलाल राय के पार्थिव शरीर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा व राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने फूलमाला अर्पित किया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाजवादी आंदोलन को गहरा धक्का लगा है.

Next Article

Exit mobile version