विवादास्पद पैदा करना असंसदीय : डॉ मिश्र
पटना. संयुक्त बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि झारखंड के सीएम पद को आदिवासी व गैर आदिवासी से जोड़ कर विवादास्पद बनाना निंदनीय व असंसदीय है. उन्होंने कहा कि पीएम व सीएम का पद धर्म, जाति व वर्ग पर आधारित नहीं होता है. निर्वाचित सांसद व विधायक नेता का […]
पटना. संयुक्त बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि झारखंड के सीएम पद को आदिवासी व गैर आदिवासी से जोड़ कर विवादास्पद बनाना निंदनीय व असंसदीय है. उन्होंने कहा कि पीएम व सीएम का पद धर्म, जाति व वर्ग पर आधारित नहीं होता है. निर्वाचित सांसद व विधायक नेता का चुनाव करते हैं. झारखंड के संबंध में यह कहना कि वहां का सीएम आदिवासी ही हो, उचित नहीं माना जा सकता है. वहां 78 फीसदी गैर आदिवासियों की आबादी है. राज्य के निर्माण में आदिवासी व गैर आदिवासी ने संयुक्त रूप से संघर्ष किया. इस राज्य पर दोनों समूहों का समान रूप से अधिकार बनता है. गैर आदिवासी अत्यंत पिछड़ी जाति के रघुवीर दास का सीएम निर्वाचित होना राज्य के व्यापक हित में उचित निर्णय हुआ है. डॉ मिश्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी की आबादी अधिक है, फिर भी वहां गैर आदिवासी सीएम निर्वाचित होते रहे हैं. वर्ष 2000 में झारखंड राज्य के गठन के बाद से अभी तक लगातार 14 वर्षों तक आदिवासी सीएम रहे हैं. यह सर्वविदित है कि पिछले 14 वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है, वहीं झारखंड राज्य लगातार पिछड़ता गया है.