बख्तियारपुर सं / पेज 7

बेटी को गोली मार दुश्मनों को फंसाने वालापिता गिरफ्तार बख्तियारपुर. अपनी बच्ची को गोली मार कर दुश्मनों को फंसाने की साजिश रचनेवाले बेलथान निवासी गोविंद लाल उर्फ गोंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपित कुख्यात नीतीश गिरोह का सदस्य बताया जाता है. जानकारी हो कि बीते 14 अगस्त को गोविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

बेटी को गोली मार दुश्मनों को फंसाने वालापिता गिरफ्तार बख्तियारपुर. अपनी बच्ची को गोली मार कर दुश्मनों को फंसाने की साजिश रचनेवाले बेलथान निवासी गोविंद लाल उर्फ गोंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपित कुख्यात नीतीश गिरोह का सदस्य बताया जाता है. जानकारी हो कि बीते 14 अगस्त को गोविंद लाल उर्फ गोंगा के तीन वर्षीय बच्ची को गोली लगी थी, जिसमें उसने नीतीश गिरोह के प्रतिद्वंद्वियों को नामजद करते हुए थाने के प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लंबे समय तक चले पुलिसिया तफ्तीश में यह उजागर हुआ कि इसने खुद बच्ची को गोली मार कर दुश्मनों का फंसाने की साजिश रची थी. लूट कांड में भी संलिप्ततागिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान गिरफ्तारी आरोपी गोविंद लाल उर्फ गोंगा ने एक पखवारे पूर्व एक किराना व्यवसायी के यहां लूटकांड की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. जानकारी हो कि व्यवसायी के मकान का दरवाजा तोड़ कर अपराधियों ने सारा सामान लूट लिया था. पुलिस से राहत की सांस ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये आरोपित से मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version