पार्को में ‘डर्टी सीन’ बुजुर्गों को कर रही शर्मिंदा, एसपी को आ रहा एसएमएस
फोटो- सरोज जी लोड करेंगे. संवाददाता, पटना राजधानी के पार्कों में ‘डर्टी सीन’ बुजुर्गों को शर्मिंदा कर रही है. कप्लस की मौज-मस्ती और अश्लील हरकतों से इवनिंग वॉक करने जा रहे बुजुर्ग असहज महसूस कर रहे हैं. नियमित रुप से पार्क जाने वाले लोग अब आजिज आ चुके हैं. बुजुर्गों ने इस पर पाबंदी के […]
फोटो- सरोज जी लोड करेंगे. संवाददाता, पटना राजधानी के पार्कों में ‘डर्टी सीन’ बुजुर्गों को शर्मिंदा कर रही है. कप्लस की मौज-मस्ती और अश्लील हरकतों से इवनिंग वॉक करने जा रहे बुजुर्ग असहज महसूस कर रहे हैं. नियमित रुप से पार्क जाने वाले लोग अब आजिज आ चुके हैं. बुजुर्गों ने इस पर पाबंदी के लिए अंदरखाने मोरचा खोल दिया है. जी हां! इन दिनों सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे के मोबाइल फोन पर ऐसे शिकायती मैसेज लगातार आ रहे हैं. इसमें कंकड़बाग एरिया से ज्याद मैसेज आ रहे हैं. इसमें सिफारिश की गयी है कि अश्लील हरकत करने वालों को रोका जाय. बुद्धा स्मृति पार्क, इको पार्क, चिल्ड्रेन पार्क सहित राजधानी के सभी छोटे-बड़े पार्कों में लोग मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करने जा रहे हैं. इस दौरान कोचिंग, कॉलेज के छात्रों की मौज-मस्ती लोगों को मुंह छीपाने पर मजबूर कर रही है. सिटी एसपी के पास एसएमएस के जरिये शिकायत की गयी है कि चिल्ड्रेन पार्क में अंदर लाइटिंग की व्यवस्था न के बराबर रहती है. उसमें जहां तहां बैठे कप्लस ओछी हरकत करते हैं. पुलिस अधिकारी इस शिकायत के बाद पेशोपेश में पड़ गये हैं. इस शिकायत से किस तरह से निपटा जाय इसको लेकर तैयारी की जा रही है.