कई इलाकों में आठ घंटे गुल रहेगी बिजली
पटना. रविवार को बहादुरपुर पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा. यह काम सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इस दौरान बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के एमआइजी, एचआइजी, एलआइजी, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्टरी रोड, एनएमसीएच, हनुमान नगर, विजय नगर, काली मंदिर रोड, 90 फुट रोड, एमजी नगर और ओल्ड […]
पटना. रविवार को बहादुरपुर पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा. यह काम सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इस दौरान बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के एमआइजी, एचआइजी, एलआइजी, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्टरी रोड, एनएमसीएच, हनुमान नगर, विजय नगर, काली मंदिर रोड, 90 फुट रोड, एमजी नगर और ओल्ड बाइपास के कुछ हिस्सों में बिजली गुल रहेगी.