ढोंगी बाबा ने महिला से ठगे डेढ़ लाख रुपये

हाजीपुर. हाजीपुर शहर के अंदरकिला मुहल्ला निवासी राजकली का उदय नामक भाई 20 वर्ष पहले घर से भाग गया था. काफी खोजबीन करने पर भी आज तक उसका पता नहीं चल पाया. तभी एक ढोंगी बाबा संदल उसका भाई बन कर महिला के पास आया. बहुत सी बातों को सच बताने के बाद राजकली एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 11:03 PM

हाजीपुर. हाजीपुर शहर के अंदरकिला मुहल्ला निवासी राजकली का उदय नामक भाई 20 वर्ष पहले घर से भाग गया था. काफी खोजबीन करने पर भी आज तक उसका पता नहीं चल पाया. तभी एक ढोंगी बाबा संदल उसका भाई बन कर महिला के पास आया. बहुत सी बातों को सच बताने के बाद राजकली एवं उसके घरवालों ने उसे घर में पनाह दे दी. घर में करीब 10 दिन रहने के बाद संदल बाबा ने कहा कि बहन मुझे योगी का वेष त्याग करने के पहले उज्जैन मठ में बड़ा भंडारा करना है. इसके लिए पांच लाख रुपये लगेंगे. इस पर राजकली ने किसी तरह एक लाख, 55 हजार रुपये की व्यवस्था कर उसे दे दिये. इसके बाद वह राजकली की शादीशुदा बेटी के गांव सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर गांव पहुंच गया. उसने वहां से भी 50 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद सभी को संदेह हो गया और भगेरू बाबा को लोगों ने पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version