ट्रेन से कटी नीलगाय, कई ट्रेनें लेट
संवाददाता, पटना बिहिया और आरा के बीच रेलवे ट्रैक पर नीलगाय के कट जाने से कई ट्रेनें लेट हो गयीं. नीलगाय से टक्कर के बाद से कुर्ला-पटना एक्सप्रेस (13202) का इंजन फेल हो गया. इससे ट्रैक बाधित हो गया, जिससे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पंजाब मेल, साउथ बिहार सहित कई ट्रेनें बक्सर और मुगलसराय के बीच […]
संवाददाता, पटना बिहिया और आरा के बीच रेलवे ट्रैक पर नीलगाय के कट जाने से कई ट्रेनें लेट हो गयीं. नीलगाय से टक्कर के बाद से कुर्ला-पटना एक्सप्रेस (13202) का इंजन फेल हो गया. इससे ट्रैक बाधित हो गया, जिससे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पंजाब मेल, साउथ बिहार सहित कई ट्रेनें बक्सर और मुगलसराय के बीच फंसी रहीं. बाद में इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची और इंजन को ठीक कराया. यह ट्रेन अपने तय समय 9.30 बजे के बदले 2.27 बजे पटना जंकशन पहुंची.