बिना सुरक्षा के पहुंचा नेट परीक्षा का प्रश्न पत्र, छात्रों ने घेरा तो पहुंची पुलिस
पटना. पटना विवि के व्हीलर सीनेट हॉल के पास देर रात यूजीसी नेट परीक्षा का प्रश्नपत्र लेकर पहुंचे एक ट्रक को बिना सुरक्षा के देख हंगामा खड़ा हो गया. दर्जनों छात्र ट्रक को घेर कर ड्राइवर से पूछताछ करने लगे. ड्राइवर और खलासी कभी गोरखपुर, कभी अजमेर, तो कभी अहमदाबाद से पेपर लेकर आने की […]
पटना. पटना विवि के व्हीलर सीनेट हॉल के पास देर रात यूजीसी नेट परीक्षा का प्रश्नपत्र लेकर पहुंचे एक ट्रक को बिना सुरक्षा के देख हंगामा खड़ा हो गया. दर्जनों छात्र ट्रक को घेर कर ड्राइवर से पूछताछ करने लगे. ड्राइवर और खलासी कभी गोरखपुर, कभी अजमेर, तो कभी अहमदाबाद से पेपर लेकर आने की बात कह रहे थे. इसी बीच पीरबहोर पुलिस पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. छात्र राज सिन्हा, उमर फारूक, गौतम आनंद, आजाद चांद और राहुल राय का कहना था कि बिना सुरक्षा के इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा का प्रश्नपत्र लेकर आना संदेह पैदा करता है. एडीएम (विधि व्यवस्था) सांवर भारती ने कहा कि ट्रक पर यूजीसी का ही प्रश्नपत्र आया है. ट्रक समय से नहीं पहुंच पाया. उन्होंने प्रश्नपत्र लीक होने से साफ इनकार किया. यह परीक्षा रविवार को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होनी है.