अचानक बदला प्लेटफॉर्म, मची अफरातफरी
पटना: पटना जंकशन पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अचानक एक ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया. इससे कई यात्री चोटिल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार अप में आ रही तिनसुकिया एक्सप्रेस का एनाउंसमेंट प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किया जा रहा था. ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री दोपहर तीन बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक […]
पटना: पटना जंकशन पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अचानक एक ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया. इससे कई यात्री चोटिल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार अप में आ रही तिनसुकिया एक्सप्रेस का एनाउंसमेंट प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किया जा रहा था. ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री दोपहर तीन बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चले गये. हावड़ा इंड से जैसे ही ट्रेन चली अचानक उसका प्लेटफॉर्म बदल कर दो नंबर पर कर दिया गया.
इससे कई यात्री दौड़ कर दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने लगे. कुछ यात्री ट्रैक पार कर, तो कुछ फुट ओवरब्रिज के रास्ते जाने लगे. अफरातफरी के माहौल में कई यात्री गिर भी गये. ट्रेन 4.45 बजे पटना जंकशन से रवाना हुई.
ट्रेन से कटी नीलगाय, कई ट्रेनें लेट : बिहिया और आरा के बीच रेलवे ट्रैक पर नीलगाय के कट जाने से कई ट्रेनें लेट हो गयीं. नीलगाय से टक्कर के बाद से कुर्ला-पटना एक्सप्रेस (13202) का इंजन फेल हो गया. इससे ट्रैक बाधित हो गया, जिससे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पंजाब मेल, साउथ बिहार सहित कई ट्रेनें बक्सर और मुगलसराय के बीच फंसी रहीं. बाद में इंजन को ठीक कराया गया.