विधानमंडल परिसर लाया गया मुंशीलाल राय का पार्थिव शरीर
पटना: पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता मुंशी लाल राय के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा परिसर में दर्शन के लिए रखे पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. इस मौके पर विधानसभा […]
पटना: पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता मुंशी लाल राय के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा परिसर में दर्शन के लिए रखे पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामानंद यादव, लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव, अजय कुमार बुल्गानीन, पूर्व विधायक रामचंद्र पूर्वे, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, चंद्रिका प्रसाद राय, नंदकिशोर राम, संजीव कुमार टोनी, जयनंदन प्रसाद यादव और विधानसभा के प्रभारी सचिव हरेराम मुखिया समेत विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.
पूर्व मंत्री के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, सांसद नित्यानंद राय, भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख, महामंत्री प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, सुधीर कुमार शर्मा, प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, मीडिया प्रभारी विजय कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह व अशोक भट्ट, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने राजद नेता और पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इधर पूर्व मुख्यमंत्री मुंशीलाल राय के पार्थिव शरीर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा व राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने फूलमाला अर्पित किया.