7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंड्रॉयड लॉलीपॉप में ऐसे सेव करें बैटरी

अगर आपने नया नेक्सस 6 लिया है या फिर आपने अपने फोन को एंड्रायड लॉलीपॉप में अपग्रेड कर लिया है, लेकिन आप फोन की बैटरी परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं, तो बैटरी सेवर मोड का प्रयोग कर सकते हैं, जो आपके फोन की बैटरी को ज्यादा देर तक चलायेगा. एंड्रॉयड स्टोर में आपको ढेरों ऐसी […]

अगर आपने नया नेक्सस 6 लिया है या फिर आपने अपने फोन को एंड्रायड लॉलीपॉप में अपग्रेड कर लिया है, लेकिन आप फोन की बैटरी परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं, तो बैटरी सेवर मोड का प्रयोग कर सकते हैं, जो आपके फोन की बैटरी को ज्यादा देर तक चलायेगा. एंड्रॉयड स्टोर में आपको ढेरों ऐसी एप्लीकेशनें मिल जायेंगी, जो बैटरी सेवर मोड की तरह काम करती है. बस इसके लिए आपको अपने फोन में यह ऐप इंस्टॉल करनी होगी.बैटरी सेवर मोडएंड्रायड फोन में कई ऐसी एप्लीकेशनें होती है जो बंद करने के बाद भी बैकग्राउंड में चलती रहती है, जैसे फेसबुक मैसेंजर. अगर आपसे कोई मैसेंजर में चैट करता है तो फोन में तुरंत नोटिफिकेशन आ जाता है, यानी फेसबुक मैसेंजर थोड़ी देर बाद डेटा सिंक करता रहता है. बैटरी सेवर मोड आपकी एप्प में होनेवाले सिंक को रोक देता है, यानी जब आप वह एप्लीकेशन खोलेंगे, तो एक साथ ही सारा डेटा सेव हो जायेगा. यानी एक बार में जितनी बैटरी होती है उतनी ही बैटरी सिंक होगी.ऐसे सेट करें बैटरीसेवर मोड को सेट करने के लिए इसे सबसे ओपेन करें और साइड में दिये गये बैटरी सेवर ऑप्शन को ऑन कर दें. ऑन करने के बाद जब भी आपकी बैटरी कम होगी ये एक्टीवेट हो जायेगा आपके फोन में जितनी भी एप्प होंगे, उनमें ऑटोमेटिक सिंक डेटा को रोक देगा. इससे आपके फोन की बैटरी सेव होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें