profilePicture

एकेडमी ऑफ स्कूल गेम्स

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाछोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशी, नन्हे- नन्हे हाथों में रंग-बिरंगे कलर और सब को जीतने की लालसा. कुछ इस तरह सब मस्ती में बना रहे थे पेटिंग. रविवार को ऐकडमी ऑफ स्कूल गेम्स के तत्वावधान में दारोगा राय पथ स्थित दारोगा राय भवन में द्वितीय इंटर स्कूल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाछोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशी, नन्हे- नन्हे हाथों में रंग-बिरंगे कलर और सब को जीतने की लालसा. कुछ इस तरह सब मस्ती में बना रहे थे पेटिंग. रविवार को ऐकडमी ऑफ स्कूल गेम्स के तत्वावधान में दारोगा राय पथ स्थित दारोगा राय भवन में द्वितीय इंटर स्कूल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.पेंटिग में करीबन 30 बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का थीम था स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत. प्रतियोगिता तीन भाग में चला. छह से नौ साल, दस से बारह, और तेरह से सोलह साल के बच्चों के लिये आयोजित था. छह से नौ- प्रियंका कुमारी, तनिषा एव काजलदस से बारह- वर्षा थापा, लक्ष्मी, एव विनित कुमार तेरह से सोलह- भावना, गंगा एव लक्ष्मी इस कार्यक्रम के आयोजन में पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया एव भवानी इंफ्राकॉन का सहयोग रहा.जज के तौर पर बिहार ललित कला अकादमी के सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह थे. विजयी प्रतियोगी को मेडल और सर्टिफिकेट पूर्व कमिश्नर उपेंद्र शर्मा, पूर्व एडीएम जगदीश कुमार यादव, नेहरू युवा केंद्र के जोनल डायरेक्टर हरि शंकर शुैक्ला आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version