बाढ़ की खबर सं / पेज7
मछली मारने को लेकर संघर्ष, तीन जख्मीबदमाशों ने फायरिंग भी कीबाढ़ . गुलाबबाग में मछली पकड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान दो गुटों के बीच रविवार की रात लगभग आठ बजे जम कर झड़प हुई. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राम बहादुर महतो के नेतृत्व पुलिस ने […]
मछली मारने को लेकर संघर्ष, तीन जख्मीबदमाशों ने फायरिंग भी कीबाढ़ . गुलाबबाग में मछली पकड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान दो गुटों के बीच रविवार की रात लगभग आठ बजे जम कर झड़प हुई. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राम बहादुर महतो के नेतृत्व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो दहशत फैलाने के लिए उपद्रवियों ने दर्जनों चक्र हवाई फायरिंग की, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दूसरी तरफ बाढ़ थानाध्यक्ष ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.