आरा में मण्णापुरम के सोने की लूट में लाइनर गिरफ्तार

आरा. आरा में मण्णापुरम फाइनांस कंपनी और महिंद्रा फाइनांस कंपनी में हुई लूट के मामलों में एसआइटी की टीम ने लाइनर की भूमिका निभानेवाले दीपक कुमार सिंह को शाहपुर से गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से बक्सर की मुथु फाइनांस कंपनी और कैमूर के दुर्गावती में ग्रामीण बैंक में हुई लूट का भी खुलासा हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 10:03 PM

आरा. आरा में मण्णापुरम फाइनांस कंपनी और महिंद्रा फाइनांस कंपनी में हुई लूट के मामलों में एसआइटी की टीम ने लाइनर की भूमिका निभानेवाले दीपक कुमार सिंह को शाहपुर से गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से बक्सर की मुथु फाइनांस कंपनी और कैमूर के दुर्गावती में ग्रामीण बैंक में हुई लूट का भी खुलासा हो गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार दीपक कुमार सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव का रहनेवाला है. इसका नाम तब सुर्खियों में आया, जब वर्ष 2013 के अक्तूबर में अपराधियों ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांस कंपनी से 13 लाख रुपये की लूट कर सनसनी फैला दी थी. दीपक ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांस कंपनी लूट मामले में लाइनर का काम किया था. लूट के बाद दीपक ने केवटिया जाकर रुपये का आपस में बंटवारा किया था. दीपक को हिस्से में 30 हजार रुपये दिये गये थे. पुलिस ने बताया कि दीपक ट्रकचालक है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के समय एक ट्रक को भी जब्त किया है. गिरफ्तार दीपक ने 16 दिसंबर को मण्णापुरम फाइनांस कंपनी में लाइनर की भूमिका, 31 अक्तूबर, 2013 को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांस, 20 जनवरी, 14 को दुर्गावती में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक तथा 11 जून, 13 को बक्सर की मुथु फाइनांस कंपनी में हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version