ट्रेनों का लेट चलना जारी
पटना. घने कोहरे की मार लगातार ट्रेनों पर पड़ रही है. इस कारण ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है. ट्रेनों की लेट लतीफी से परेशान यात्रियों से पटना जंकशन के स्टॉल वेंडर मनमानी किराया वसूल रहे हैं. खाने-पीने के सामान पर तय रेट से पांच से दस रुपये अधिक वसूल रहे हैं. पूर्व मध्य रेल […]
पटना. घने कोहरे की मार लगातार ट्रेनों पर पड़ रही है. इस कारण ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है. ट्रेनों की लेट लतीफी से परेशान यात्रियों से पटना जंकशन के स्टॉल वेंडर मनमानी किराया वसूल रहे हैं. खाने-पीने के सामान पर तय रेट से पांच से दस रुपये अधिक वसूल रहे हैं. पूर्व मध्य रेल की अधिकतर ट्रेनों का परिचालन 24 घंटे से अधिक विलंब से हो रहा है. मथुरा-पटना एक्सप्रेस रविवार को 36 घंटे लेट पटना जंकशन पहुंची. इसी तरह कोटा-पटना 12 घंटे लेट, ब्रह्मपुत्र मेल 11 घंटा, नॉर्थ इस्ट सात घंटा, पंजाब मेल पांच घंटा, अपर इंडिया नौ घंटा व उपासना ट्रेन 12 घंटा लेट से पटना जंकशन पहुंची. पटना -दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तय समय 7.15 की जगह 8.40 बजे पटना जंकशन से रवाना हुई. इसी प्रकार संघमित्रा 7.55 के बदले 10.05 बजे और मगध एक्सप्रेस छह बजे के बदले 11.15 बजे जंकशन से खुली.