टिकारी में फूंका मोबाइल टावर

टिकारी. गया जिले के टिकारी थाने के लोहानीपुर बधार स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर पर शनिवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन के हथियारों से लैस सदस्यों ने हमला कर टावर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आग लगा दी. टावर की सुरक्षा में तैनात गार्ड महेश शर्मा से दुर्व्यवहार भी किया. साथ ही, पुलिस विरोधी नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:03 PM

टिकारी. गया जिले के टिकारी थाने के लोहानीपुर बधार स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर पर शनिवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन के हथियारों से लैस सदस्यों ने हमला कर टावर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आग लगा दी. टावर की सुरक्षा में तैनात गार्ड महेश शर्मा से दुर्व्यवहार भी किया. साथ ही, पुलिस विरोधी नारेबाजी कर पोस्टर चिपकाये. घटना से लोहानीपुर व आसपास के गांवों में दहशत है. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह टिकारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. माओवादियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. अलीपुर थाने के रसलपुर गांव के रहनेवाले गार्ड महेश शर्मा ने बताया कि करीब 12 की संख्या में रहे माओवादियों ने मोबाइल टावर को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया. माओवादियों ने उनकी जेब से चाबी निकाली और एक कोने में खड़ा रहने की धमकी दी. माओवादियों ने गार्ड रूम से डीजल निकाला और टावर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर डाल कर आग लगा दी. काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद सभी माओवादी पश्चिम दिशा की ओर निकल गये.

Next Article

Exit mobile version