सुशील मोदी वैश्य समाज को कर रहे हैं गुमराह : राजद
संवाददाता,पटनाराजद के महासचिव भाई अरुण कुमार, त्रिभुवन प्रसाद यादव व प्रेम गुप्ता ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर आरोप लगाया है कि वे वैश्य समुदाय को गुमराह कर रहे हैं. वे व्यापारियों को डरा-धमका कर अपने पक्ष में करने के पक्ष में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि श्री मोदी खुद बिहारी वैश्य नहीं है. […]
संवाददाता,पटनाराजद के महासचिव भाई अरुण कुमार, त्रिभुवन प्रसाद यादव व प्रेम गुप्ता ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर आरोप लगाया है कि वे वैश्य समुदाय को गुमराह कर रहे हैं. वे व्यापारियों को डरा-धमका कर अपने पक्ष में करने के पक्ष में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि श्री मोदी खुद बिहारी वैश्य नहीं है. उनके पूर्वज बाहर से आकर बिहार में व्यापार करने आये थे. अब वह वैश्यों के पालनहार बनकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने के फिराक में है. श्री मोदी को तो यह बताना चाहिए कि लोकसभा चुनाव में बिहार के वैश्य समुदाय का एकमुश्त वोट लेकर अभी तक एक भी व्यक्ति को केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री क्यों नहीं बनवाया. क्या वह इसके खिलाफ बोलने में वैश्य समुदाय का नेतृत्व करेंगे.