गृहविहीन मछुआरों को आवास मुहैया कराये सरकार-सं

पांचवां पटना महानगरीय निषाद सम्मेलन संवाददाता, पटना बिहार निषाद संघ द्वारा पांचवां पटना महानगरीय निषाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद अनिल सहनी व अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद निषाद ने की. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं दुर्घटना बीमा योजना, भवन निर्माण में लगे कामगारों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:03 PM

पांचवां पटना महानगरीय निषाद सम्मेलन संवाददाता, पटना बिहार निषाद संघ द्वारा पांचवां पटना महानगरीय निषाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद अनिल सहनी व अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद निषाद ने की. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं दुर्घटना बीमा योजना, भवन निर्माण में लगे कामगारों के लिए औजार, साइकिल खरीदने के लिए 2,000 रुपये की विशेष अनुदान योजना के बारे में बताया. सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गयी. इन मांगों में मुगीला हत्याकांड के दोषी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भांति निषाद छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग, पटना महानगर के गृह विहीन मछुआरों को आवास मुहैया कराने, गैर मछुआ को जलकरों की बंदोबस्ती पर रोक लगाना शामिल है. मौके पर पटना महानगर निषाद संघ के नये सदस्यों का चुनाव किया गया. सम्मेलन में रामाशीष चौधरी, कृष्णा देवी, नीतू सिंह, राम प्रवेश निषाद, लाल बाबू सहनी, ललित निषाद, विनोद निषाद, रघुनाथ महतो आदि शामिल थे. संचालन धीरेंद्र कुमार निषाद ने किया.

Next Article

Exit mobile version