बिहार में कोरोना से 24वीं मौत, 151 नये मामलों के साथ कुल संक्रमित हुए 4096, सक्रिय मरीज 2222, नये मामलों में 20 से 39 साल के 97 मरीज

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को 151 मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4096 हो गयी है. साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ कर अब 24 हो गयी है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2222 है. नये आये 151 मामलों में 20 से 39 साल के 97 मरीज हैं.

By Kaushal Kishor | June 3, 2020 10:02 AM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को 151 मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4096 हो गयी है. साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ कर अब 24 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2222 है. नये आये 151 मामलों में 20 से 39 साल के 97 मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 151 मामले सामने आये. इनमें पूर्णिया के 19, लखीसराय के 19, अररिया के 12, सिवान के 11, मधेपुरा के 08, भागलपुर के 08, पटना के 07, शेखपुरा के 06, समस्तीपुर के 06, मधुबनी के 06, पूर्वी चंपारण के 05, गया के 05, बांका के 05, कैमूर के 05, किशनगंज के 04, बेगूसराय के 04, खगड़िया के 03, वैशाली के 03, सुपौल के 02, सारण के 02, गोपालगंज के 02, जहानाबाद के 02, बक्सर के 01, मुंगेर के 01, शिवहर के 01, मुजफ्फरपुर के 01, नालंदा के 01, सीतामढ़ी के 01 और जमुई के 01 कोरोना संक्रमित शामिल हैं.

बिहार में मंगलवार को सामने आये 151 नये मामलों में 20 महिलाएं शामिल हैं. जबकि, 60 साल या इससे ऊपर के 08 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. शून्य से 19 साल के 14, 20 से 29 साल के 52, 30 से 39 साल के 45, 40 से 49 साल के 22, 50 से 59 साल के10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Also Read: अब सात जून को होगी अमित शाह की वर्चुअल रैली, तेजस्वी ने भी बदली ‘गरीब अधिकार दिवस’ की तिथि, कहा- RJD के दबाव में बदली तारीख

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में 151 नये मामले सामने आने के बाद सूबे में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4096 हो गयी है. कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.

सीतामढ़ी के एक और कोरोना संक्रमित की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से खगड़िया में 03, पटना, वैशाली, बेगूसराय, भोजपुर, सीतामढ़ी और सिवान में 02-02 तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

बिहार में अब तक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 1803 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब कुल सक्रिय मरीज 2222 बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version