युवक को डिजिटल अरेस्ट कर 25.85 लाख ठगे

नौबतपुर के रहने वाले हरेंद्र कुमार से साइबर शातिरों ने डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख 85 हजार की ठगी कर ली. हरेंद्र के पिता शिक्षक हैं और हाल ही में रिटायर हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:11 AM

संवाददाता, पटना

नौबतपुर के रहने वाले हरेंद्र कुमार से साइबर शातिरों ने डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख 85 हजार की ठगी कर ली. हरेंद्र के पिता शिक्षक हैं और हाल ही में रिटायर हुए हैं. शातिर उन्हें मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर फोन किया. कहा कि आपके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज है. आपको मुंबई आना होगा. इसके बाद धमकाकर शातिर उनसे व्हाट्सएप नंबर लिया. उन्हें वीडियो कॉल कर धमकाया. कहा कि नहीं आ सकते तो अपने खाता के सभी पैसे दिए गए खाता पर ट्रांसफर करें. आरबीआई से उसकी जांच होगी. अगर कोई गड़बड़ी नहीं मिली तो सूद सहित पैसे वापस हो जाएंगे. हरेंद्र ने कहा कि उनके पिता हाल ही में रिटायर हुए हैं और खाता में पैसे थे. उन्होंने दो खाता से 25 लाख 85 हजार रुपए शातिर के खाता पर भेज दिया. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

दुबई पुलिस बन ठग लिये 50 हजार : विश्वजीत कुमार कुमार गुलजारबाग के रहने वाले हैं. उनका दोस्त केशव शर्मा दुबई में काम करता है. शातिर दुबई पुलिस का अधिकारी बनकर फोन किया. कहा कि आपका दोस्त केशव पकड़ा गया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. इसके बाद उन्हें डरा धमकाकर शातिर उनसे 50 हजार की ठगी कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version