एनआरआइ के घर का दरवाजा तोड़ 25 लाख का सामान ले गये चोर

patna news: फुलवारीशरीफ. फुलवारी के पॉश कॉलोनी ताज इंक्लेव में रविवार रात चोरों ने एक एनआरआइ के घर धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:07 AM

फुलवारीशरीफ. फुलवारी के पॉश कॉलोनी ताज इंक्लेव में रविवार रात चोरों ने एक एनआरआइ के घर धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर घर के मुख्य दरवाजा तोड़ अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चुरा कर फरार हो गये. यह वारदात एक आइपीएस व डीएसपी के घर के बगल में हुई. घटना की जानकारी गृह स्वामी के द्वारा थाने को दी गयी. एनआइआर अरशद हुसैन कुवैत में वरीय प्रबंधक के पद पर तैनात हैं. उनका फुलवारीशरीफ ताज इंक्लेव में आइपीएस आमिर जावेद व डीएसपी कैशर आलम के बगल में मकान है. जहां उनकी पत्नी ऊपरी व साली परिवार के साथ नीचे वाले तल्ले पर रहती है. दो दिन पूर्व सभी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगा गये थे. सोमवार को पड़ोसी ने देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है तब उन्होंने इस बात की जानकारी अरशद के साढ़ू को दी. जब वह पहुंचे तो देखा कि चोर कमरे का दरवाजा तोड़ अलमारी सहित दीवान को तोड़ उसमें रखा करीब बीस लाख रुपये मूल्य का सोने का जेवरात पांच आइपैड, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान लेकर चले गये. चोरों ने हर एक कमरे की तलाशी ली और एनआरआइ व उनकी साली दोनों के कमरे में रखा जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version