Patna News : लोयोला व संत जेवियर्स के बच्चों को ले जा रहीं ओवरलोडेड 25 गाड़ियां जब्त

पुलिस ने बच्चों को ओवरलोड कर ले जा रहीं दो स्कूलों की 25 गाड़ियां जब्त कर लीं. दोनों स्कूलों को इस संबंध में पुलिस ने शोकॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:45 AM
an image

संवाददाता, पटना : स्कूल वाहनों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. अभियान चला कर लोयोला हाइस्कूल और संत जेवियर्स हाइस्कूल की 25 गाड़ियां जब्त की हैं. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब्त गाड़ियों में बच्चे ओवरलोड थे. यह बड़ी लापरवाही है. बाद में जब कागजात की जांच की गयी, तो किसी का बीमा फेल था, तो किसी का पॉल्यूशन, किसी का परमिट नहीं था. लोयोला हाइस्कूल और संत जेवियर्स से अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

किसी में नहीं मिला सीसीटीवी और जीपीएस

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि स्कूल वाहनों में थ्री व्हीलर पर पूरी तरह रोक है. जो बड़े वाहन पकड़ाये हैं, उनमें न तो सीसीटीवी था और न ही जीपीएस. स्कूली वाहनों का कॉमर्शियल टैक्स जमा होना चाहिए. वाहन का रंग पीला होना चाहिए. बसों और वैन में ग्रिल लगा होना अनिवार्य होना चाहिए. इसके अलावा स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि चालक और खलासी का हर छह महीने पर फिटनेस होना चाहिए. साथ ही थाना से चरित्र प्रमाणपत्र भी दोनों का बना होना चाहिए.

स्कूल जल्द ठीक करें सिस्टम

ट्रैफिक एसपी ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधक स्कूल वाहनों के संबंध में दिये गये सारे निर्देश को पूरा कर सिस्टम को ठीक करा लें. अगर जल्द ही स्कूल व्हीकल सिस्टम को ठीक नहीं किया गया और दिशा-निर्देश को पूरा नहीं किया गया, तो वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version