डॉक्टर्स डे पर राज्य के 25 वरीय चिकित्सक किये गये सम्मानित

डॉक्टर्स डे पर रविवार को अनिल कुमार सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन ने राज्य के 25 वरीय चिकित्सकों को सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 1:25 AM

संवाददाता, पटना डॉक्टर्स डे पर रविवार को अनिल कुमार सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन ने राज्य के 25 वरीय चिकित्सकों को सम्मानित किया. होटल रेड वेलवेट सभागार में आयोजित चिकित्सा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारत रत्न विधान चंद्र राय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में डॉक्टर्स डे का आयोजन किया जाता है. यह हम सबों के लिए गौरव की बात है कि उनका जन्म पटना में हुआ था. उन्होंने कहा कि चिकित्सक समाज के मुख्य स्तंभ होते हैं और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं. फाउंडेशन के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सूरज सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि और कहा कि यह दिन स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले चिकित्सक विधान चंद्र राय के जन्म की याद में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के फिजीशियन विधान चंद्र राय ने साल्ट लेक, दुर्गापुर और कल्याणी शहर को बसाया. इसी कारण उन्हें आधुनिक बंगाल का निर्माता भी कहा जाता है. इस दौरान पद्मश्री डॉक्टर गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ डीके श्रीवास्तव, पद्मश्री डॉ शांति राय, पद्मश्री डॉ जेके सिंह, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ सत्यजीत कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ अजय कुमार, डॉ.अमिय कुमार लाल डॉ किरण शरण, डॉ अशोक शंकर सिंह, डॉ संजीव, डॉ मनोज, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ शार्जिल रशीद, डॉ निखिल कुमार चौधरी, डॉ सौरभ सहित शहर के कई गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version