संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज पटना व प्रथमा ब्लड सेंटर के सहयोग से कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को इस महादान के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस व एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लगभग 25 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. रक्तदान के बाद सभी सहभागी छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ श्यामल किशोर, प्रो अंजली प्रसाद, डॉ अबु बकर रिजवी, डॉ उषा किरण, डॉ मुकुंद कुमार, डॉ नूतन कुमारी, डॉ विनय भूषण, डॉ प्रशांत कुमार व डॉ नूपुर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है