बिहार दौरे पर 2023 बैच के 25 प्रशिक्षु आइपीएस, डीजीपी की भेंट

हैदराबाद के राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत 2023 बैच के 25 प्रशिक्षु आइपीएस पदाधिकारी स्टडी कम कल्चरल टूर प्रोग्राम के तहत बिहार दौरे पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:12 AM

संवाददाता, पटना

हैदराबाद के राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत 2023 बैच के 25 प्रशिक्षु आइपीएस पदाधिकारी स्टडी कम कल्चरल टूर प्रोग्राम के तहत बिहार दौरे पर हैं. इस दल में मालदीव राष्ट्र के तीन प्रशिक्षु पदाधिकारी सहित 15 पुरुष एवं 10 महिला आइपीएस शामिल हैं. रविवार को आगंतुक प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी आरएस भट्टी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान डीजीपी ने प्रशिक्षु आइपीएस को बिहार पुलिस के क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए अपने दीर्घकालिक पुलिस सेवा के अनुभवों को उनके साथ साझा किया. इस दौरान डीजी विनय कुमार, एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार, एडीजी (विधि-व्यवस्था) संजय सिंह, एडीजी (प्रोविजनिंग) अजिताभ कुमार, एडीजी (एटीएस) एमआर नायक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. आगंतुक प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ग्रुप लीडर विकास सेथिया, सहायक ग्रुप लीडर श्रुति एस यारगट्टी, ट्रेजरर अर्पिता राजपूत, सहायक ट्रेजरर विभु कृष्णा तथा चिकित्सा प्रतिनिधि वैभव रावत हैं. मालदीव राष्ट्र के भारतवर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु पदाधिकारी मरियम मिलना, अब्दुला अगलीम व मोहम्मद इनास अब्दुल लतीफ भी बिहार पुलिस के पदाधिकारियों से मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version