Patna News : भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर खड़े 25 वाहनों का काटा गया चालान

ट्रैफिक पुलिस ने भाजपा कार्यालय के बाहर वीरचंद पटेल पथ पर खड़ी 25 गाड़ियों का लाखों रुपये का चालान काटा. यह कार्रवाई आम लोगाें की शिकायत के बाद की गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:23 AM
an image

संवाददाता, पटना : ट्रैफिक पुलिस ने भाजपा कार्यालय के बाहर वीरचंद पटेल पथ पर खड़ी विधायक व नेताओं की गाड़ियों पर कार्रवाई की. कार्रवाई उस वक्त हुई, जब कार्यालय में सभी बैठक के लिए जुटे थे. इसी दौरान ट्रैफिक एसपी को सूचना मिली कि भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर ही मंत्री, सांसद, विधायक समेत अन्य कार्यकर्ताओं की गाड़ियां खड़ी हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही रही है. सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने ट्रैफिक पुलिस की एक टीम को मौके पर भेज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि करीब 25 गाड़ियों का लाखों रुपये का चालान काटा गया है. कार्रवाई की खबर सुनते ही भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में सभी अपनी-अपनी गाड़ियां हटाने लगे. इस दौरान कई विधायक भी अपनी गाड़ियों को देखने के लिए बाहर निकल गये.

विधायक संगीता कुमारी के वाहन को टो कर रही पुलिस को कार्यकर्ताओं ने रोका

मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी की गाड़ी को जब ट्रैफिक पुलिस टो कर ले जाने लगी, तो कार्यकर्ताओं ने रोक दिया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस सड़क पर खड़ी गाड़ियों के नंबर की तस्वीर खींच चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस के एसआइ अभिनव कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद कार्रवाई की गयी है. सड़क पर ट्रिपल लाइन में गाड़ियां खड़ी कर दी थीं, इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लोगों ने ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी शिकायत की थी. इस संबंध में विधायक संगीता कुमारी ने फाेन पर बताया कि भाजपा कार्यालय जाने के बाद मैंने ड्राइवर से कहा था कि वह घर चले जाएं. इसके बावजूद वह वहां सड़क पर गाड़ी को खड़ा कर गार्ड के साथ खाना खाने चले गये. इसकी जानकारी भी मुझे नहीं दी. पूछने पर भी नहीं बताया. मीडिया में यह बात सामने आने के बाद मैंने अपने ड्राइवर को हटा दिया गया है.

राजद विधायकों का भी कटा था चालान

पिछले महीने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में चल रहे कार्यक्रम के दौरान भी बड़ी संख्या में राजद के विधायकों की गाड़ियों का चालान काटा गया था. राजद के विधायकों द्वारा वीरचंद पटेल पथ की मुख्य सड़क पर गाड़ियों के लगाने के कारण जाम की स्थिति बन गयी थी. इसके बाद ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कार्रवाई करते हुए चालान काटने का आदेश जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version