एलएमटी के विलंब परिचालन से साईं भक्तों को हुई परेशानी
बिहिया. अप एलएमटी ट्रेन के विलंब परिचालन के कारण सोमवार को साईं भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को बिहिया से लगभग 400 साईं भक्त शिरडी जाने के लिए तैयार थे, लेकिन ट्रेन लगभग 10 घंटे विलंब पहुंची. अधिकतर साईं भक्त सुबह 11 बजे ही आरा पहुंच गये थे. ठंड के बीच […]
बिहिया. अप एलएमटी ट्रेन के विलंब परिचालन के कारण सोमवार को साईं भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को बिहिया से लगभग 400 साईं भक्त शिरडी जाने के लिए तैयार थे, लेकिन ट्रेन लगभग 10 घंटे विलंब पहुंची. अधिकतर साईं भक्त सुबह 11 बजे ही आरा पहुंच गये थे. ठंड के बीच ट्रेन के इंतजार में साईं भक्तों को काफी फजीहत हुई. रात में ट्रेन आने के बाद साईं भक्त शिरडी धाम के लिए रवाना हुए.