एआइपीएमटी के लिए कल तक होगा आवेदन

संवाददाता, पटनाऑल इंडिया प्री मेडिकल और प्री डेंटल टेस्ट में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर 2014 तक ही ऑन लाइन अप्लाइ किया जा सकता है. इसके बाद अप्लाइ करने वाले अभ्यर्थी को विलंब शुल्क देना होगा. विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 3 से 31 जनवरी 2015 तक आवेदन दे सकते है. सीबीएसइ द्वारा लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

संवाददाता, पटनाऑल इंडिया प्री मेडिकल और प्री डेंटल टेस्ट में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर 2014 तक ही ऑन लाइन अप्लाइ किया जा सकता है. इसके बाद अप्लाइ करने वाले अभ्यर्थी को विलंब शुल्क देना होगा. विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 3 से 31 जनवरी 2015 तक आवेदन दे सकते है. सीबीएसइ द्वारा लिये जाने वाले इस टेस्ट में देश भर के मेडिकल की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी शामिल होते है. सीबीएसइ के अनुसार 31 दिसंबर तक ऑन लाइन आवेदन नहीं देेने पर अभ्यर्थी को विलंब शुल्क के तौर पर एक्स्ट्रा 12 सौ रुपये जमा करने होंगे. विलंब शुल्क सामान्य के साथ हर केटेगरी के अभ्यर्थी के लिए एक जैसा लागू होगा. ज्ञात हो कि ऑन लाइन आवेदन के लिए अभी सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 12 सौ रुपया शुल्क के तौर पर जमा करना होता है. वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति को 650 रुपये देने होते है. लेकिन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 24 सौ रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति अभ्यर्थी को 1850 रुपये देने होंगे. ज्ञात हो कि एआइपीएमटी के लिए 1 अप्रैल से सीबीएसइ वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लोड कर दिया जायेगा. एआइपीएमटी की परीक्षा 3 मई और रिजल्ट 5 जून को घोषित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version