नये साल में होंगे नये कोर्स
स्टूडेंट्स को मिलेगा नये कोर्स का लाभहोगी दो नये कोर्स की शुरुआतलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर नये साल के आगाज के साथ ही कुछ और नयी पहल करने जा रहा है. इसे नये पहल से स्टूडेंट्स को अपने कैरियर को चुनने का और मौका मिलेगा. इस बात की जानकारी निफ्ट पटना के निदेशक प्रोफेसर […]
स्टूडेंट्स को मिलेगा नये कोर्स का लाभहोगी दो नये कोर्स की शुरुआतलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर नये साल के आगाज के साथ ही कुछ और नयी पहल करने जा रहा है. इसे नये पहल से स्टूडेंट्स को अपने कैरियर को चुनने का और मौका मिलेगा. इस बात की जानकारी निफ्ट पटना के निदेशक प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि अपने स्थापना के बाद से ही निफ्ट पटना ने कई मायनों में नया आयाम बनाया है. चाहे वह स्टडी हो या फिर एक्स्ट्रा एक्टिीविटी. उन्होंने कहा कि 2015 से निफ्ट पटना दो नये पाठ्यक्रम एसेसरीज डिजाइन और फैशन कम्यूनिकेशन (डिपार्टमेंटल स्पेशलाइजेशन) की शुरुआत कर रहा है. इन दोनों कोर्स से नये स्टूडेंट्स के सामने कैरियर को लेकर नये विकल्प मिल जायेंगे. प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि निफ्ट पटना कैंपस स्टूडेंट्स के स्टडी के साथ ही कई अन्य एक्टिविटी के लिए अपनी पहचान चुका है. इसमें स्वच्छ भारत अभियान, स्टूडेंट्स के क्रिएशंस का एक्जीबिशन, फैशन शो के साथ कई अन्य एक्टिविटी भी शामिल रहें.