2.51 करोड़ पौधे लगने से बदलेगी पर्यावरण की दशा: श्रवण कुमार
2.51 करोड़ पौधे लगने से बदलेगी पर्यावरण की दशा: श्रवण कुमार
पटना : राज्य सरकार इस साल 2.51 करोड़ पौधे लगायेगी़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली मिशन की शुरुआत की है. इसके तहत राज्य में पौधारोपण के अलावा तालाब, पोखर, पइन, कुआं, आहर आदि का जीर्णोद्धार व निर्माण किया जा रहा है़
उक्त बातें ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को नालंदा स्थित महाबोधि महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर आयोजित संगोष्ठी में कहीं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया था़
मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से के कारण हुए लॉकडाउन से मानवता एवं पर्यावरण प्रभावित हुए हैं. लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों का नुकसान हुआ है, जबकि पर्यावरण स्वच्छ व जीव-जंतु के अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं.