मुसहर समुदाय धर्मांतरण के लिए विवश क्यों: मोदी

संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बताना चाहिए कि अनुसूचित जाति में आनेवाले मुसहर समुदाय के लोग धर्मांतरण के लिए विवश क्यों हैं? क्या इनका धर्मांतरण प्रलोभन या भय से नहीं कराया गया है? क्या समाज के निचले तबके तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है? उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बताना चाहिए कि अनुसूचित जाति में आनेवाले मुसहर समुदाय के लोग धर्मांतरण के लिए विवश क्यों हैं? क्या इनका धर्मांतरण प्रलोभन या भय से नहीं कराया गया है? क्या समाज के निचले तबके तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है? उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोग तीन डिसमिल जमीन, सामाजिक और खाद्य सुरक्षा सहित अन्य लाभ नहीं मिलने के कारण तो प्रलोभन में आकर तो धर्मांतरण के लिए बाध्य नहीं हुए हैं? सिर्फ घोषणा करने से इस वर्ग को कोई लाभ नहीं मिलनेवाला है. इस वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा है कि प्रलोभन से धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाना चाहिए. भागलपुर, मधेपुरा, मुंगेर और गया के अनेक मुसहर परिवारों और वैसे लोगों द्वारा जो गरीब होने के साथ ही अशिक्षित हैं, के धर्म परिवर्तन करने की खबरें सुर्खियां बन रही हैं.

Next Article

Exit mobile version