किसान विरोधी है केंद्र सरकार : निहोरा प्रसाद यादव ,सं
संवाददाता,पटनाजदयू के प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी काम कर रही है. किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए लोकसभा चुनाव में वादा किया था. इतना ही नहीं भाजपा ने आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के लिए आंदोलन किया था, लेकिन केंद्र में सत्ता संभालने के […]
संवाददाता,पटनाजदयू के प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी काम कर रही है. किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए लोकसभा चुनाव में वादा किया था. इतना ही नहीं भाजपा ने आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के लिए आंदोलन किया था, लेकिन केंद्र में सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार ने अभी तक आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं किया. उलटे गेहूं और धान को औने-पौने दाम देकर यह साफ कर दिया कि भाजपा किसान विरोधी है. डॉ यादव ने कहा कि धान के मूल्य में 55 रुपये और गेहूं के मूल्य में 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर मोदी सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी है. मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है. किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है.