बख्तियारपुर चोरी पेज 6
लैपटॉप चोरी कर भाग रहे उच्चके को यात्रियों ने धर-दबोचाबख्तियारपुर. रविवार की रात्रि दानापुर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस से उच्चकों को यात्रियों ने पकड़ लिया और उसे बख्तियारपुर जीआरपी को सौंप दिया. पकड़ा गया आरोपित मो राशीद पटना, पीरबहोर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने […]
लैपटॉप चोरी कर भाग रहे उच्चके को यात्रियों ने धर-दबोचाबख्तियारपुर. रविवार की रात्रि दानापुर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस से उच्चकों को यात्रियों ने पकड़ लिया और उसे बख्तियारपुर जीआरपी को सौंप दिया. पकड़ा गया आरोपित मो राशीद पटना, पीरबहोर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हवेली खड़गपुर निवासी रीतू शंकर साउथ बिहार एक्सप्रेस में सवार हो किऊल जा रहे थे. इस दौरान बगल में बैठे यात्री मो राशीद ने रीतू शंकर के लैपटॉप गायब कर खिसकना चाहा. इसी बीच यात्रियों ने उसे लैपटॉप सहित धर-दबोचा. यात्रियों ने पकड़े गये बदमाश को बख्तियारपुर जीआरपी को सौंप दिया. गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.