आइसा आज निकालेगा प्रतिवाद मार्च,सं
पटना .छात्र संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं की अविलंब रिहाई की मांग की है. इसके लिए मंगलवार को प्रतिवाद मार्च भी निकाला जायेगा. बैठक में आइसा के निखिल और संतोष आर्या, एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील, समाजवादी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू सम्राट, छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद, छात्र समागम […]
पटना .छात्र संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं की अविलंब रिहाई की मांग की है. इसके लिए मंगलवार को प्रतिवाद मार्च भी निकाला जायेगा. बैठक में आइसा के निखिल और संतोष आर्या, एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील, समाजवादी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू सम्राट, छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद, छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत के अलावा आइसा से शमी, इकबाल,रामजी यादव, एआइएसएफ से राहुल और प्रभात, छात्र समागम से मनीष यादव और विकास, समाजवादी छात्र सभा से गौतम सागर व कुणाल उपस्थित थे़