गया रहा सबसे सर्द, पटना भी ठिठुरा,सं
– गया का न्यूनतम तापमान 2.7 डि.से – मंगलवार से मिलेगी ठंड से हल्की राहत संवाददाता,पटना : दो दिनों से सूबे में धूप निकल रही है,लेकिन कश्मीर से आ रही बर्फीली पछुआ हवा के सामने धूप की तपिश फीका पड़ जा रही है. सोमवार को प्रदेश का सबसे ठंड जिला गया रहा. गया का न्यूनतम […]
– गया का न्यूनतम तापमान 2.7 डि.से – मंगलवार से मिलेगी ठंड से हल्की राहत संवाददाता,पटना : दो दिनों से सूबे में धूप निकल रही है,लेकिन कश्मीर से आ रही बर्फीली पछुआ हवा के सामने धूप की तपिश फीका पड़ जा रही है. सोमवार को प्रदेश का सबसे ठंड जिला गया रहा. गया का न्यूनतम तापमान 2.7 डि.से रिकार्ड किया गया. पटना में दिन के 11 बजे के बाद धूप निकली. न्यूनतम तापमान 7.2 डि.से रिकार्ड किया गया. मंगलवार से दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में भी इजाफा होने की संभावना है. ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी,जो दो जनवरी तक बना रहेगा. लोगों को चार दिनों तक शीतलहर से राहत मिलेगी. हालांकि,दो जनवरी के बाद फिर ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. सोमवार की सुबह में घना कोहरा था. विजिबलिटी 50-100 मीटर थी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देर रात से कोहरा छाना शुरू हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र,पटना के निदेशक एके सेन ने बताया कि 30 दिसंबर से दो जनवरी तक ठंड में कमी आयेगी. तापमान सामान्य रहेगा. तीन जनवरी से फिर ठंड बढ़ने की आशंका है. —-न्यूनतम तापमान गया 2.7 डि.सेछपरा4.9 डि.सेसुपौल 6.5 डि.सेपटना 7.2 डि.सेमुजफ्फरपुर 8.0 डि.सेमोतिहारी8.0 डि.सेदरभंगा 8.2 डि.सेभागलपुर 9.0 डि.सेपूर्णिया 9.4 डि.से