भारत पेट्रोलियम ने लगाया मुफ्त नेत्र जांच शिविर
पटना. श्री साईं लायंस नेत्रालय एवं एसएल मिसर, भारत पेट्रोलियम के तत्वावधान में एसएल मिसर पेट्रोल पंप धवलपुरा में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, बीपी, कलर ब्लाइंडनेस एवं मोतियाबिंद की भी जांच की गयी एवं मुफ्त में दवा वितरण किया गया. उद्घाटन डी सेन शर्मा ( टेरिटोरी मैनेजर) […]
पटना. श्री साईं लायंस नेत्रालय एवं एसएल मिसर, भारत पेट्रोलियम के तत्वावधान में एसएल मिसर पेट्रोल पंप धवलपुरा में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, बीपी, कलर ब्लाइंडनेस एवं मोतियाबिंद की भी जांच की गयी एवं मुफ्त में दवा वितरण किया गया. उद्घाटन डी सेन शर्मा ( टेरिटोरी मैनेजर) भारत पेट्रोलियम द्वारा किया गया. इस आयोजन में भारत पेट्रोलियम के मनीष कुमार (टीएम ल्यूब) एवं एसएल मिसर पेट्रोल पंप की मालकिन नीता मिश्रा उपस्थित थी. इस अवसर पर साईं लायंस नेत्रालय की ओर से सूबे में मोतियाबिंद मुफ्त करने के लिए अभियान शुरू किया गया है.