31 दिसंबर व एक जनवरी को नहीं चलेंगे एसएमएस पैक -सं

संवाददाता, पटना31 दिसंबर व एक जनवरी को अपने मोबाइल से शुभचिंतकों व परिजनों को शुभकामना संदेश भेजना आपको महंगा पड़ सकता है. भले ही आपने मोबाइल में एसएमएस का स्पेशल पैक भरा रखा हो, लेकिन दोनों दिन एसएमएस भेजने पर आपके बैलेंस से सामान्य टैरिफ दर से ही शुल्क कटेगा. रिलायंस के सीडीएमए ग्राहकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

संवाददाता, पटना31 दिसंबर व एक जनवरी को अपने मोबाइल से शुभचिंतकों व परिजनों को शुभकामना संदेश भेजना आपको महंगा पड़ सकता है. भले ही आपने मोबाइल में एसएमएस का स्पेशल पैक भरा रखा हो, लेकिन दोनों दिन एसएमएस भेजने पर आपके बैलेंस से सामान्य टैरिफ दर से ही शुल्क कटेगा. रिलायंस के सीडीएमए ग्राहकों को बकायदा मैसेज मिलना शुरू हो गया है, लेकिन कई कंपनियों द्वारा अब तक कई ग्राहकों के ऐसे मैसेज नहीं मिलने से उनमें ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. ब्लैक आउट डे मनाती है कंपनियांमोबाइल कंपनियां साल में चार या पांच दिन ‘ब्लैक आउट डे ‘ के रूप में मनाती हैं. इस दिन कंपनियों द्वारा दिये जानेवाले तमाम ऑफर मान्य नहीं होते और सामान्य टैरिफ दर से ही बैलेंस से भुगतान काटा जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपने एक पैसे प्रति एसएमएस या नि:शुल्क एसएमएस का पैक भरा रखा है, लेकिन इसके बावजूद आपको लोकल के लिए 50 पैसे प्रति एसएमएस और एसटीडी के लिए कंपनियों की टैरिफ के हिसाब से एक रुपये से लेकर डेढ़ रुपये प्रति एसएमएस की दर से शुल्क लगेगा. लीजिए सोशल मीडिया का सहाराहालांकि इसके ऑप्शन के तौर पर ग्राहकों के पास सोशल मीडिया का सहारा है. सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, वाट्स एप, वाइबर, स्काइपी आदि के जरिये ग्राहक अपने मित्रों व संबंधियों को नये साल का शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट पर वे टू एसएमएस जैसे सॉफ्टवेयर की मदद लेकर भी मुफ्त में संदेश भेजा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version