विषाक्त भोजन खाने से दंपती की मौत
अचेतावस्था में पुत्र पीएमसीएच रेफरधनिया-लहसुन पर किया गया था कीटनाशक का छिड़कावदंपती ने पत्ते की चटनी बना कर खायी थी जलालपुर (सारण). कोपा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव में विषाक्त भोजन से एक दंपती की मौत हो गयी, वहीं पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पुत्र को पीएमसीएच रेफर किया गया है. दंपती की […]
अचेतावस्था में पुत्र पीएमसीएच रेफरधनिया-लहसुन पर किया गया था कीटनाशक का छिड़कावदंपती ने पत्ते की चटनी बना कर खायी थी जलालपुर (सारण). कोपा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव में विषाक्त भोजन से एक दंपती की मौत हो गयी, वहीं पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पुत्र को पीएमसीएच रेफर किया गया है. दंपती की मौत की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह तब हुई, जब दोनों ने दरवाजा नहीं खोला. अनहोनी की आशंका से ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा, तो दंपती को मृत पाया. वहीं, पुत्र श्याम सुंदर सिंह अचेत अवस्था में मिला. बताया जाता है कि शनिवार को वीरेंद्र सिंह ने अपने खेत में लगे धनिया व लहसुन पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया था. उसी खेत से रविवार की शाम धनिया व लहसुन के पत्ते की चटनी बना कर पति-पत्नी व पुत्र ने खाना के साथ खाया और रात में सो गये. सुबह ग्रामीणों ने वीरेंद्र सिंह (50 वर्ष) तथा पत्नी इंदू देवी (44 वर्ष) को मृत पाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोपा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.