कंसल्टेंट डिबार घोषित,सं
पटना. भवन निर्माण विभाग ने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के पुनरीक्षित डीपीआर में चूक को लेकर डीडीएफ कंसल्टेंट को डिबार किया है. कंसल्टेंट ने 587.68 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित प्राक्कलन सौंपा है जबकि पहले डीपीआर 490 करोड़ का सुपुर्द किया था. नये डीपीआर में 97.68 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. विभाग द्वारा स्पष्टीकरण पूछे जाने […]
पटना. भवन निर्माण विभाग ने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के पुनरीक्षित डीपीआर में चूक को लेकर डीडीएफ कंसल्टेंट को डिबार किया है. कंसल्टेंट ने 587.68 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित प्राक्कलन सौंपा है जबकि पहले डीपीआर 490 करोड़ का सुपुर्द किया था. नये डीपीआर में 97.68 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. विभाग द्वारा स्पष्टीकरण पूछे जाने पर कंसल्टेंट ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर में सर्विस ब्लॉक, फुटओवर ब्रिज व अंडर पास के नये प्रावधान के कारण स्ट्रक्चरल स्टील की मात्रा में वृद्धि हुई है. विभाग का मानना है कि पूर्व की रिपोर्ट में स्टील की मात्रा के आकलन में भूल के कारण बाद में स्टील की कीमत में वृद्धि की गयी है.