दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दावं
895 कॉलोनियां होंगी नियमित नयी दिल्ली. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शहर के करीब 60 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने वाले एक बड़े फैसले के तहत केंद्रीय कैबिनेट ने आज उस अध्यादेश को मंजूरी दे दी जिससे इस साल एक जून तक बनी यहां की 895 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो सकेंगी. केंद्रीय शहरी विकास […]
895 कॉलोनियां होंगी नियमित नयी दिल्ली. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शहर के करीब 60 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने वाले एक बड़े फैसले के तहत केंद्रीय कैबिनेट ने आज उस अध्यादेश को मंजूरी दे दी जिससे इस साल एक जून तक बनी यहां की 895 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो सकेंगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस फैसले से कुल 1939 कॉलोनियां नियमित किये जाने की पात्र होंगी क्योंकि कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज उन मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन को मंजूरी दी गयी जिससे एक जून 2014 तक बनी सभी अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो सकेंगी. नियमित करने की कट ऑफ तारीख 31 मार्च 2002 से बढ़ा कर एक जून 2014 कर दी गयी है.” कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ”यह अध्यादेश दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए है. इससे 895 कॉलोनियांे को फायदा होगा और वहां रह रहे करीब 60 लाख लोगों को भी लाभ होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि विस्तृत क्रियान्वयन एवं दिशानिर्देश संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किये जायेंगे.