फिर रद्द हुआ जेट एयरवेज का विमान

संवाददाता, पटनाकोहरे की मार झेल रही जेट एयरवेज की विमान इस ठंड में लड़खड़ा गयी है. दिसंबर माह खत्म होने को है कि जेट का विमान कुल सात पर रद्द हो चुका है. इससे यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी जेट 9 डब्ल्यू 8625 को रद्द कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 12:03 AM

संवाददाता, पटनाकोहरे की मार झेल रही जेट एयरवेज की विमान इस ठंड में लड़खड़ा गयी है. दिसंबर माह खत्म होने को है कि जेट का विमान कुल सात पर रद्द हो चुका है. इससे यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी जेट 9 डब्ल्यू 8625 को रद्द कर दिया गया. इस विमान में कुल 112 यात्रियों की टिकट बुक हुआ था. दोपहर 12.35 बजे जाने वाली इस विमान का कैंसिल का एसएमएस दो घंटे पहले यात्रियों को भेजा गया. विमान में टिकट कराये कुछ यात्रियों को शाम वाली जेट की फ्लाइट से कोलकाता भेजा गया. वहीं जिन यात्रियों को जगह नहीं मिली वह देर रात ट्रेन के माध्यम से कोलकाता के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर टिकट रद्द कराने आये यात्रियों ने जब इसकी पड़ताल की जेट अधिकारियों ने बताया सोमवार को जेट का विमान कोलकाता से जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर नहीं आ पाया था. इस वजह से यहां से भी विमान को रद्द करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर कोहरे का असर सोमवार को अन्य विमानों पर भी पड़ा. सुबह कोहरा अधिक होने से पहली विमान गो एयर की जी 8 144 अपने तय समय एक बजे के बदले सवा दो घंटे लेट पटना आयी. इस वजह से दिल्ली जाने के लिए यह विमान 2.30 बजे के बदले 3.30 बजे उड़ान भरी. यही हाल एयर इंडिया आदि कई विमानों का था.

Next Article

Exit mobile version