स्टेशन पर वेंडर बेच रहे बाहर बना खाना

कम दाम में लाकर महंगे दाम में बेचते हैं सामान, नहीं आ रही जांच टीम पटना : कुहासे की वजह से ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. इससे तो यात्राी परेशान हैं ही, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी भोजन की समस्या से हो रही है. इसका नाजायज फायदा पटना जंकशन के वेंडर उठा रहे हैं. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:01 AM
कम दाम में लाकर महंगे दाम में बेचते हैं सामान, नहीं आ रही जांच टीम
पटना : कुहासे की वजह से ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. इससे तो यात्राी परेशान हैं ही, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी भोजन की समस्या से हो रही है. इसका नाजायज फायदा पटना जंकशन के वेंडर उठा रहे हैं. वे बाहर से खान-पान के सामान की सप्लाइ कर रहे हैं. खुलेआम उड़ रही रेलवे नियमों की धज्जियों को रोकनेवाला कोई नहीं है.
रेलवे का कोई इंतजाम नहीं
पटना जंकशन से गुजरनेवाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, संघमित्र एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों को छोड़ दिया जाये, तो ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों में पैंट्री कार की व्यवस्था नहीं है. जिन ट्रेनों में पैंट्री कार है भी, तो उसमें भोजन नहीं, बल्कि हल्का फास्ट फूड आइटम ही बनता है. मजे की बात तो यह है कि लेट हो रही एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए रेलवे ने कोई स्पेशल इंतजाम नहीं किया है. इस वजह से यात्राियों को बाहर से लायी गयी सामग्री लेनी पड़ रही है.
ट्रेन में खत्म हो रहा खाना
अधिक लेट होने से ट्रेनों में खाना खत्म हो जा रहा है. रविवार को यह स्थिति महानंदा एक्सप्रेस में देखने को मिली. दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस करीब 10 घंटे लेट से चल रही थी. पटना आने से पहले ही ट्रेन में खाना खत्म हो गया. यात्राियों ने बताया कि रास्ते में पैंट्रीकार वाले भी काफी देर तक कुछ लेकर नहीं आये. जिस स्टेशन पर ट्रेन रुक रही थी, वहां खाने-पीने के आइटम पर पब्लिक टूट पड़ रही थी. चेकिंग स्टाफ नहीं आने से वेंडरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अगर जंकशन पर यात्राी हंगामा करते हैं, तो कुछ दिन तक वाणिज्य विभाग और आरपीएफ के नेतृत्व में अभियान चला कर अवैध वेंडर को पकड़ा जाता है. साथ ही खान के सामग्री के नमूने लेकर कार्रवाई भी की जाती है. जो कि इन दिनों पटना जंकशन पर नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version