प्रतिभावान बच्चों को प्रभात खबर दे रहा मौका
पटना : अगर किसी अभिभावक के पास पैसा नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनका मेधावी बच्च डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन पायेगा. ऐसे मेधावी छात्रों को आगे लाने कि जिम्मेवारी ली है प्रभात खबर ने. प्रभात खबर ने मार्गदर्शन व मेडिको-50 जैसी ख्याति प्राप्त संस्थाओं के संस्थापक और रसायन विज्ञान के […]
पटना : अगर किसी अभिभावक के पास पैसा नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनका मेधावी बच्च डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन पायेगा. ऐसे मेधावी छात्रों को आगे लाने कि जिम्मेवारी ली है प्रभात खबर ने.
प्रभात खबर ने मार्गदर्शन व मेडिको-50 जैसी ख्याति प्राप्त संस्थाओं के संस्थापक और रसायन विज्ञान के ख्याति प्राप्त शिक्षक नीरज कुमार के साथ मिल कर बिहारी छात्रों को आइआइटी व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में प्रवेश दिलाने की योजना बनायी है. 50 छात्र-छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगा. नीरज कुमार ने कहा कि प्रभात खबर काफी सराहनीय काम कर रहा है. इसमें समाज के प्रतिभावान छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा तथा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. ये कारवां तब तक नहीं रुकेगा, जब तक बिहार से आइआइटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में रैंक 1 न आ जाये.