ट्रांसपोर्ट आर्म्स पुलिस का होगा गठन, खरीदे जायेंगे 150 वाहन
पटना : सड़क किनारे लगा कर छोड़ देनेवाले ओवरलोडेड वाहन पर पीला परचा काट कर कार्रवाई होगी. वाहन जांच के दौरान अधिकारी वाहन का निबंधन नंबर नोट कर परिवहन विभाग में बननेवाले सेल को सूचित करेंगे, जहां से परमिट रद्द करने की कार्रवाई होगी. जांच अधिकारियों के लिए एक रंग के करीब 150 वाहन खरीदे जायेंगे. साथ ही ट्रांसपोर्ट आर्म्स पुलिस का गठन किया जायेगा.
फिलहाल प्रत्येक डीटीओ कार्यालय में दो-दो सेक्शन होमगार्ड जवान तैनात किये जायेंगे. परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री रमई राम ने यह घोषणा की. विभाग ने नवंबर में 89 करोड़ राजस्व संग्रहण किया.
बनी कमेटी : ओवरलोडिंग पर नियंत्रण के लिए सुझाव संबंधी प्रस्ताव कमेटी तैयार करेगी. कमेटी में पटना, वैशाली व भागलपुर के डीटीओ दिनेश कुमार राय, आशुतोष कुमार वर्मा व जवाहर लाल के अलावा पटना के एमवीआइ अमिताभ कुमार सहित दो और एमवीआइ रखे जायेंगे. डीटीओ कार्यालय में कार्य के लिए आनेवाले लोगों को फॉर्म भरवाने सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए परिवहन मित्र को लाइसेंस देने संबंधी निर्णय पर कमेटी विचार करेगी.
श्रद्धांजलि दी : बैठक में पूर्णिया में कुचल कर मार दिये गये पूर्व एमवीआइ सुशील कुमार पांडेय की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मंत्री रमई राम ने कहा कि उनकी पत्नी को नौकरी देने के साथ उनकी दो बेटियों की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी. मुआवजा राशि देने के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. बैठक में प्रधान सचिव विजय प्रकाश मौजूद थे. अपर सचिव अरविंद कुमार तिवारी सहित आरटीए, डीटीओ व एमवीआइ उपस्थित थे.