10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

514 और वेटनरी डॉक्टरों की होगी नियुक्ति : सीएम

140 वेटनरी डॉक्टरों को मिला नियुक्तिपत्र पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य में कर्मचारियों और डॉक्टरों की कमी है. आनेवाले समय में बड़ी संख्या में सभी स्तरों के कर्मचारियों की भरती होगी. इसके लिए बीपीएससी में काफी सुधार किये जा रहे हैं. बीपीएससी के मैकेनिज्म में दिक्कत आने के कारण नियुक्ति […]

140 वेटनरी डॉक्टरों को मिला नियुक्तिपत्र
पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य में कर्मचारियों और डॉक्टरों की कमी है. आनेवाले समय में बड़ी संख्या में सभी स्तरों के कर्मचारियों की भरती होगी. इसके लिए बीपीएससी में काफी सुधार किये जा रहे हैं. बीपीएससी के मैकेनिज्म में दिक्कत आने के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया काफी धीमी हो गयी थी.
जल्द ही 514 और पशु चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जायेगी. वह सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में नवनियुक्त 140 पशु चिकित्सकों को नियुक्तिपत्र वितरित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने सुधा के दो नये उत्पादों लांग सेल्फ लाइफ एलेक्स्टर पैक में दूध और डेयरी व्हाइटनर (मिल्क पाउडर) को भी लांच किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको रोजगार नहीं मिल सकता है, इसलिए युवाओं को स्वरोजगार करना चाहिए. कृषि और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग स्वरोजगार मुहैया कराने में बेहतर भूमिका निभा सकते हैं. जिस तेजी से आबादी बढ़ रही है, उसमें खेती की तरफ लौटना ही सबसे बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि पशुपालकों को दूध का काफी कम मूल्य दिया जा रहा है. इसे बढ़ाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें