व्यक्तिगत पूजा पर नहीं दें बयान

पटना: किसी का अयोध्या जा कर पूजा करना सांप्रदयिकता और इबादत करना धर्मनिरपेक्षता कैसे है? उक्त सवाल मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने राजद और जदयू के नेताओं से पूछा है. उन्होंने कहा है कि राजद व जदयू के नेताओं को व्यक्तिगत आस्था एवं पूजा पर सार्वजनिक बयान देने से बचना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 7:12 AM

पटना: किसी का अयोध्या जा कर पूजा करना सांप्रदयिकता और इबादत करना धर्मनिरपेक्षता कैसे है? उक्त सवाल मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने राजद और जदयू के नेताओं से पूछा है.

उन्होंने कहा है कि राजद व जदयू के नेताओं को व्यक्तिगत आस्था एवं पूजा पर सार्वजनिक बयान देने से बचना चाहिए. बिहार के राजद और जदयू के नेता बराबर चादरपोशी के लिए जाते हैं, किंतु भाजपा ने उन पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास इस बात का पता करने का समय नहीं है कि उत्तराखंड त्रसदी में बिहार से गये कितने लोग लापता हैं.

बिहार सरकार के पास 40 तीर्थ यात्रियों के लापता होने का डाटा है, जबकि उत्तराखंड सरकार के पास 53 की मिसिंग लिस्ट है. बिहार सरकार को उत्तराखंड से यह लिस्ट लेनी चाहिए. सरकार को इसकी विस्तृत जांच भी करानी चाहिए, ताकि लापता लोगों की सही संख्या सामने आ सके.

Next Article

Exit mobile version